झाबुआ जिले के शिक्षक भी कापी पेन से करेंगे मुख्यमंत्री का स्वागत
TWTAMP News : प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर 17 नवंबर को छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन TWTAMP एवं राज्य अध्यापक शिक्षक संघ के द्वारा फूलमाला के स्थान पर कापी पेन भेंट कर अभिनंदन किया जाएगा।
जिसके तहत् आज झाबुआ जिले में क्षेत्रीय विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया एवं युवा नेता डॉक्टर विक्रांत भूरिया की उपस्थिति में एसोसिएशन के प्रांत महासचिव मनीष पँवार ,प्रांत संगठन मंत्री इलियाश खान ,जिलाध्यक्ष फिरोज खान ,राज्य अध्यापक शीक्षक संघ के जिला महासचिव दिनेश चौहान, ललित नायक, दिनेश टांक, हिमांशु भट्ट, केशव बुंदेला, राजेंद्र परमार, तरन्नुम शेख,विनीत तिवारी आदि साथियो के द्वारा कॉपियां संग्रहण के कार्य का शुभारंभ किया गया जिले के अध्यापक शिक्षकों द्वारा कापी पेन एकत्रित कर जिलाध्यक्ष फिरोज खान के पास जमा किया गया, साथ ही अन्य ब्लॉकों में अभी भी कापी पेन एकत्रित करने का काम जारी है।
TWTAMP एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव मनीष पँवार ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के संरक्षक ट्रायबल विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के मार्गदर्शन में फूलमाला के स्थान पर कापी पेन से स्वागत करने की परम्परा ने प्रदेश में जन अभियान का रूप ले लिया है, जिसके तहत् छिंदवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षकों द्वारा पांच हजार कापी पेन भेंट स्वागत किया जाएगा। जिन्हें बाद में किसी विद्यालय के बच्चों को वितरित कर दिया जाएगा। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के इस सफल एवं अनुकरणीय कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर प्रदेश के शिक्षकों ने पांच हजार कापी पेन से मुख्यमंत्री के स्वागत करने का मन बना लिया है।
TWTAMP एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फिरोज खान, एल एन धाकड़ ,पूनम चन्द्र कोठारी ,संयम शर्मा ,नवल सिंह नायक,सीमा त्रिवेदी ,शिला सिसोदिया कैलास वसुनिया, जसवंत सिंह डामोर बाबूसिंह डामोर, अमर सिंह कटारा, खीमा भूरिया, दरियाव सिंह राठौड़, पवन खराड़ी, प्रमेन्द्र सिंह चूडावत, कय्यूम खान, नवल नायक, राजेंद्र परमार, दुलेसिंह भाबोर, जितेश राठौड़, सतीश नायक ने जय शंकर गौतम, अब्दुल हमीद खान, गुलाबसिंह डाबर सहित समस्त जिला एवं ब्लाक के सभी सहयोग कर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 17 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में छिंदवाड़ा चलने की अपील की।
No comments:
Post a Comment