शिक्षा गुणवत्ता कार्यशाला एवं वेबसाईट का लोकार्पण
मंगलवार दिनांक 22/10/2019 को मंडला के झंकार भवन में ट्रायबल मिनिस्टर ओमकार सिंह मरकाम की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा गुणवत्ता की कार्यशाला एवं ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन TWTAMP की वेबसाइट के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक देवी सिंह सैयाम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय परिहार, अयोध्या सिंह बिसेन, वासुदेव शर्मा, जिला कलेक्टर जगदीश चंद्र जाटिया, शिक्षाविद अरविंद शुक्ला, अपर आयुक्त जी एस नेताम, सहायक आयुक्त विजय सिंह मरकाम सहित जिला एवं विकासखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यादायनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा शिक्षिका अंजू दुबे एवं आरती ज्योतिषी द्वारा सरस्वती वंदना की गई। मंच संचालक शिक्षक दिलीप मरावी ने शिक्षित नागरिक-विकसित भारत के नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डीके सिंगौर, महासचिव सुरेश यादव इंदौर, हेमेंद्र मालवीय बड़वानी, मुकेश पाटीदार धार, संजय शुक्ला पन्ना, संजीव सोनी, विजय उपाध्याय सिवनी, व्यास नारायण दुबे डिंडोरी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, नरेंद्र टांक रतलाम, दिनेश शुक्ला पन्ना, सनत तिवारी, जीवन मरावी डिंडोरी, विनीत शुक्ला रीवा, चित्तौड़ सिंह कुशराम सिवनी ने सभी मंचासीन अतिथियों का फूलमाला के स्थान पर कॉपी-पेन भेंट कर स्वागत किया, जिन्हें बाद में सरकारी स्कूल के गरीब छात्रों को वितरित किया जाएगा।
प्रांताध्यक्ष डी के सिंगौर द्वारा प्रतिवेदन वाचन किया गया जिसमें इस संगठन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पूर्व में किए गए शिक्षा गुणवत्ता के सुधार कार्य एवं नेत्रदान, रक्तदान, अध्यापक, कर्मचारी परिवारों को आर्थिक सहयोग का वर्णन किया गया, वहीं एसोसिएशन के द्वारा वर्तमान एवं भविष्य में ट्रायबल विभाग के स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी।
प्रांताध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन के 2600 पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश भर में एक एक शालाओं को गोद लेकर उनमें शिक्षा गुणवत्ता सुधार एवं संसाधनों को जुटाने का प्रयास करेंगे। जिसके तहत अब तक जिले में 28 और प्रदेश में 42 शालाओं को एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा गोद लिया जा चुका है। डीके सिंगौर ने सहायक आयुक्त मंडला से शिक्षकों की क्रमोन्नति, नियमित वेतन भुगतान, स्थानांतरण से आए शिक्षकों के वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की तथा कलेक्टर मंडला से तंबाकू मुक्त विद्यालय हेतु निर्देश जारी करने, शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने एवं ट्रेजरी द्वारा बार बार बिलों में अनावश्यक आपत्ति लगाने पर अंकुश लगाने आदि का निवेदन किया । डी के सिंगौर ने मंत्री जी से छात्र हित में हर ब्लॉक तीन से चार उत्कृष्ट विद्यालय, नये छात्रावास, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति आदि की मांग की। उन्होंने मंत्री जी के समक्ष दीपावली के पूर्व अध्यापक शिक्षकों को सातवें वेतनमान के भुगतान की प्रक्रिया के आदेश जारी करने, गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने, जबलपुर संभाग की स्थानांतरण सूची जारी करने, छात्रावास के छात्रों की शिष्यवृत्ति बढ़ाने आदि मांगों को प्रमुखता से रखी।
कार्यक्रम में श्याम बैरागी द्वारा मंत्री जी को ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा भेंट किए गए स्वरचित अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया। एसोसिएशन द्वारा जिले में उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए मवई ब्लॉक के शिक्षक खुमान सिंह विश्वकर्मा, उत्कृष्ट शाला प्रबंधन के लिए माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया के शिक्षक सुरेश श्रीवास्तव-संजीव सोनी, बच्चों को संस्कारित और अनुशासित बनाने के लिए भृत्य सुकल सिंह परते, उत्कृष्ट छात्रावास प्रबंधन के लिए सरिता मरावी तथा उत्कृष्ट खेल शिक्षक के लिए संदीप वर्मा को मंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिक्षा गुणवत्ता की कार्यशाला पर रिटायर्ड संयुक्त संचालक एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद अरविंद शुक्ला ने शिक्षक की गुणवत्ता पर अपना व्याख्यान दिया, साथ ही उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता के क्षेत्र में सुधार के लिए एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। एसोसिएशन की वेबसाइट www.twtamp.com का लोकार्पण करते हुए मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने संरक्षक के रूप में पहली सदस्य ग्रहण की वहीं अपर आयुक्त जी एस नेताम ने वेबसाइट के माध्यम से एसोसिएशन की दूसरी सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर विगत दिनों जिला कलेक्टर जगदीश चंद्र जाटिया के मार्गदर्शन एवं डी के सिंगौर की प्ररेणा से आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल एसोसिएशन के सदस्य प्रकाश सिंगौर, दिलीप मरावी, सुनील नामदेव, अमरसिंह चंदेला, नंदकिशोर कटारे आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के पन्ना जिले के पदाधिकारियों द्वारा जिले की प्राथमिक शाला बल्लम डुंगरिया, भरभेली, बिंझिया एवं वन ग्राम सुभरिया के पहली दूसरी के छात्रों को 70 कुर्सियां तथ डी के सिंगौर ने गोद ली गई प्राथमिक शाला दरगढ़ को 20 कुर्सी मंत्री जी के द्वारा प्रदान की गई। एसोसिएशन की ओर से जिला कलेक्टर जगदीश चंद्र जाटिया को जिले में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था सुधार में किए गए सराहनीय प्रयास के लिए बच्चों के साथ भोजन करने की उनकी फोटो को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंटकर मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।
साथ ही मंत्री जी और मंचासीन सम्मानीय अतिथि को एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग के पहले ट्रायबल विभाग में सांतवे वेतनमान का भुगतान किया जाएगा, जबलपुर संभाग की स्थानांतरण सूची में कुछ जटिलताएं होने के बाद भी सभी शिक्षकों के स्थानांतरण किया जाएगा। एसोसिएशन की मांग पर उन्होंने शीघ्र एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाकात कराकर अनार्थिक मांगो जैसे नियुक्ति के स्थान पर संविलियन, पुरानी पेंशन आदि महत्वपूर्ण मांगों को पूरा कराने का प्रयास करेंगे। मंत्री जी ने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि वे एसोसिएशन की सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे, साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों से पूरे मनोयोग से शैक्षिक एवं समाजिक कार्य करते हुए ट्रायबल विभाग को उच्च शिखर पर पहुंचाने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम में पन्ना से रतिराम पटेल, मिठाई लाल मुड़हा, सीधी से पंकज सिंह, अनुपम चतुर्वेदी, सुरेन्द्र सिंह, धार से मुकेश पाटीदार, मंसाराम बघेल, सिवनी से विजय उपाध्याय, नीलेश जैन, राजेंद्र मरावी, डिंडोरी से कमलेश गुप्ता, बी एल साहू, रामकुमार गर्ग, इनायत अली, मंजूषा शर्मा, शहडोल से अशोक पटेल, अनिल पटेल, छिंदवाड़ा से रवि शंकर विश्वकर्मा, कैलाश सूर्यवंशी, गंगा साहू, विनोद यादव, मंडला से सीमा चौधरी, वंदना जोहरी, रश्मि मरावी, राधा उइके, कांता मरकाम सहित प्रदेश के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों /सदस्यों द्वारा गोद ली गई शालाओं की सूची
नाम गोद ली गई शाला
1.डीके सिंगौर- प्रा. शा. दरगढ
2.उमेश यादव- प्रा. शा. किकरा
3.दिलीप मरावी- प्रा. शा. साजपानी
4.प्रकाश सिंगौर-हाईस्कूल चीजगांव
5.शिवशंकर पाण्डेय-प्रा.शा.जारगी
6.राकेश चौरसिया- प्रा.शा.कोटवारटोला
7.प्रकाश सिंगौर- प्रा. शा.सुनेहरा
8.ओंकार ठाकुर- प्रा. शा.सुरंगदेवरी
09.संजीव दुबे-मा.शा. अवंतीबाई मंडला
10.भगवान दास यादव- प्रा. शा.सेमरखापा
11. भजन गवले- प्रा. शा.गोंझीमाल
12.संजीव सोनी-मा.शा.कन्हरगांव
13.अमरसिंह चंदेला- प्रा. शा.बंधा
14.नंदकिशोर कटारे- प्रा. शा.मोहगांव
15.मनीष कटकवार -प्रा.शा.छतरवाड़ा
16.आसीत लोध-प्रा.शा चर्राटोला
17.सुरजीत पटैल-प्रा.शा.दुधारी
18.मंशाराम झारिया-प्रा.शा.अहमदपुर
19.मोहन यादव-मा.शा.मोईयानाला
20.संदीप वर्मा-मा.शा.जमुनिया
21.राजकुमार बघेल-अंग्रेजी आश्रम शाला बिछिया
22.सनातन सैनी-प्रा.शा.खारी
23.अंजू दुबे-प्रा.शा. बिझिंया
24. के के चौहान-प्रा.शा. निवारी
25. मुकेश सिंगोर-प्रा.शा.सुनेहरा माल
26.राजकुमार दुबे- कन्या आश्रम बिछिया
27.सुनील नामदेव-प्रा.शा.खापाकला
28.लोकसिह पदम -प्रा.शा. बीच टोला
29.शशिकला मरावी-प्रा शा बोरिया
30.उर्मिला मर्सकोले-प्रा शा साजाटोला
यह जानकारी TWTA के प्रांताध्यक्ष श्री डी के सिंगोर व महासचिव श्री सुरेश यादव द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment