छिंदवाड़ा जिले के शिक्षक भी कापी पेन से करेंगे मुख्यमंत्री का स्वागत
TWTAMP News : (डी के सिंगोर) प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर 17 नवंबर को छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन TWTAMP द्वारा फूलमाला के स्थान पर कापी पेन भेंट कर अभिनंदन किया जाएगा। जिसके तहत् एसोसिएशन के प्रातांध्यक्ष डी के सिंगौर की उपस्थिति में जिला शाखा मंडला के नैनपुर, नारायणगंज, बीजाडांडी, मंडला, बिछिया, मवई ब्लॉक के अध्यापक शिक्षकों द्वारा कापी पेन एकत्रित कर जिलाध्यक्ष रविंद्र चौरसिया के पास जमा किया गया, साथ ही अन्य ब्लॉकों में अभी भी कापी पेन एकत्रित करने का काम जारी है।
TWTAMP एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के संरक्षक ट्रायबल विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के मार्गदर्शन में फूलमाला के स्थान पर कापी पेन से स्वागत करने की परम्परा ने प्रदेश में जन अभियान का रूप ले लिया है, जिसके तहत् छिंदवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षकों द्वारा पांच हजार कापी पेन भेंट स्वागत किया जाएगा। जिन्हें बाद में किसी विद्यालय के बच्चों को वितरित कर दिया जाएगा। ज्ञात होवे कि विगत 9 नवंबर को मुख्यमंत्री के मंडला आगमन पर एसोसिएशन द्वारा एक हजार कापी पेन भेंट कर स्वागत करने की तैयारी थी तथा विगत 22 अक्टूबर को झंकार भवन मंडला में एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिक्षा की कार्यशाला एवं वेबसाईट लोकार्पण समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का एसोसिएशन द्वारा कापी पेन भेंट कर स्वागत किया गया था, जिसकी सर्वत्र सराहना की गई। साथ ही विगत दिनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा भोपाल में भी मंत्री और अधिकारियों का कापी पेन से स्वागत किया गया था। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के इस सफल एवं अनुकरणीय कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर प्रदेश के शिक्षकों ने पांच हजार कापी पेन से मुख्यमंत्री के स्वागत करने का मन बना लिया है।
TWTAMP एसोसिएशन के समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों सहित जिलाध्यक्ष रवींद्र चौरसिया, शिवशंकर पाण्डेय, प्रकाश सिंगौर, सुनील नामदेव, नंदकिशोर कटारे, ओमकार ठाकुर, अमर सिंह चंदेला, मुकेश सोलंकी, मोहन यादव, विवेक मिश्रा, उमेश यादव, कमलेश मरावी, गंगाराम यादव, आसित लोध, राजकुमार बघेल, चंद्र शेखर तिवारी, शांति प्रकाश अग्रवाल, लोक सिहं पदम्, श्याम बैरागी, दिलीप मरावी, राजकुमार यादव, भगवान दास यादव ने सभी सहयोग कर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 17 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में छिंदवाड़ा चलने की अपील की।
No comments:
Post a Comment